वर्ल्डकप 2022 को शुरू होने में गिने चुने दिन ही बचे है। भारतीय टीम तैयारियों में जुटी है और इसी कड़ी में सोमवार को टीम इंडिया ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अनऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेला। टीम इंडिया को यहां 13 रनों से जीत मिली, लेकिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही एक बड़ा दांव खेल दिया है जिसकी झलक इस मुकाबले में दिखी।
भारतीय टीम को 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलना है और वो भी पाकिस्तान टीम के खिलाफ जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बुरी तरह हरा चुकी है। इस अहम मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के फॉर्म ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दोनों ही वॉर्म-अप मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रहे है।
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पिछले कुछ समय से चिंता का विषय बना हुआ है और खासकर रोहित शर्मा का फॉर्म में ना होना एक बड़ी समस्या है। कप्तान कुछ मैचों से उस लय में नहीं दिखे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं। एक-दो मैचों में भले ही उन्होंने रन बनाए हैं लेकिन उनके अंदर निरंतरता की कमी रही है। और मैच फिनिसर में फिलहाल टीम के पास दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या उपलब्ध है लेकिन ऋषभ पंत चिंता का विषय है।
भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला खेला और इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जबकि ऋषभ पंत ने 16 गेंद पर सिर्फ 9 रन बनाए। टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों का फॉर्म बेहद अहम है। अब फिर से ऐसा लग रहा है की रोहित को ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पे दिनेश अपनाना पड़ेगा