भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैच फिनिसर हार्दिक पंड्या दूसरे खिलाड़ी भी हुए टीम से बाहर

विश्वकप में भारतीय टीम की शुरुआत लाजवाब रही है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ जीत लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच एक कटोकटी भरा मैच था जिसमे विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम को नीदरलैंड के साथ मैच खेलना है।

भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला T20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीमको हरा चुकी हे ।नीदरलैंड के सामने मैच के लिए अब भारतीय टीम सिडनी पहुंच गई है। जहां खिलाड़ियों ने नेट प्रैक्टिस भी की। इस नेट प्रैक्टिस में हार्दिक Hardik Pandya के साथ साथ कई अन्य खिलाड़ी मैदान में नहीं दिखे। T20 WorldCup

Hardik Pandya News
Source Google

नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या के स्थान पर अन्य खिलाड़ी को भी कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के नेट्स प्रैक्टिस के दौरान हार्दिक पांड्या Hardik Pandya समेत कई अन्य बड़े खिलाड़ी भी नजर नहीं आए। सिडनी ग्राउंड में होने वाले इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या को आराम दिया जा सकता है।

यह बहुत बड़ा बदलाव माना जा रहा है क्यों की विश्व कप जितना है तो सभी छोटे बड़े मुकाबले जितने होंगे। हार्दिक पांड्या के स्थान कर टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है और सूत्रों की माने तो हार्दिक पंड्या की जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में सामिल किया जा सकता है।

वही सिडनी में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल,दीपक चाहर , दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा ने दो घंटे तक नेट प्रैक्टिस की।

2 thoughts on “भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, मैच फिनिसर हार्दिक पंड्या दूसरे खिलाड़ी भी हुए टीम से बाहर”

  1. Pingback: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा से छीनी कप्तानी, हार्दिक पंड्या बने Hardik Pandya Captain T20 के नए कप्तान
  2. Pingback: Rahul Dravid safe, Vikram Rathour and Paras Mhambrey under BCCI scrutiny after WTC Final 2023 debacle: Reports - World News

Leave a Comment