लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बनाए रखना चाहते हैं प्यार तो इन टिप्स को अपनाना न भूलें

Long Distance Relationship Tips : रिलेशनशिप होना आम बात है मौजूदा समय में लॉन्ग डिस्टेंस .  लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन चलाना कभी भी आसान नहीं होता.  बहुत मुश्किल काम होता है दूर रहते हुए प्यार बनाए रखना. लॉन्ग डिस्टेंस में विश्वास का होना बहुत जरूरी है कि सी भी कपल के बीच में . एक परीक्षा के समान है लॉन्ग डिस्टेंस प्यार और कपल के लिए.

how to maintain long distance relationship : जब कपल्स को रिश्ते के साथ साथ अपने करियर को भी संभालना होता है यह और भी कठिन तब बन जाता है. कई बार तो  ब्रेकअप तक हो जाता है लोगों के बीच लॉन्ग डिस्टेंस की वजह से.

हालांकि, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन होते नहीं है ऐसा नहीं है, लेकिन  बहुत अधिक भरोसे की जरूरत होती है इन्हें चलाने के लिए. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं फोर्ब्स की खबर के अनुसार, ,आपको कुछ टिप्स जानने होंगे जो अपने प्यार से दूर हैं और लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में है तो , प्यार में दूरी कभी न आए जिससे आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरी होते हुए.

रिलेशनशिप में फॉलो करें ये 5 गोल्‍डन रूल्‍स, पार्टनर कभी नहीं छिपाएगा कोई भी बात

How to maintain long distance relationship

नियमित रूप से बातें करते रहें
आपके और पार्टनर के बीच में कम्यूनिकेशन होता रहे जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में हो तो सबसे ज्यादा जरूरी है.  लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में कम्यूनिकेशन के तीन प्रमुख प्रकार हैं लव टॉक, फ्रेंडशिप टॉक और प्रॉब्लम टॉक. अपने पॉर्टनर से जुड़े रहते हैं इससे आप लंबी दूरी होने के बावजूद . संतुष्टि बनी रहती है लव टॉक से लंबी दूरी के रिश्तों में. आप एक दूसरे से प्यार का इजहार भी करते हैं लगातार बातचीत होने से जिससे लगाव बना रहता है.

    • यदि आप समय क्षेत्रों में अलग-अलग हैं, तो प्रत्येक सप्ताह अलग रखें कुछ घंटे ताकि  कुछ समय बिता सकें आप एक-दूसरे के साथ. वर्चुअल डेट्स का भी सहारा ले सकते हैं एक दूसरे से बात करने के लिए वीडियो कॉलिंग, इंस्टेंट मैसेजिंग.

मेंटल हेल्थ पर सुधार करें: आप मानसिक स्तर पर कितने मजबूत हैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जरूरी है. एक्सपर्ट के मुताबितक अपने रिश्ते को बनाए रखने में कामयाब रहते हैं जो लोग मेंटली मजबूत रहते हैं वे लॉन्ग डिस्टेंस में भी. रिश्ते को कमजोर कर देते हैं स्ट्रेस और डिप्रेशन .

गिफ्ट देकर सरप्राइज दें: कभी कभी.आप अपने पार्टनर को सरप्राइज दें लॉन्ग डिस्टेंस में जरूरी है   कोई सरप्राइज गिफ्ट देने का प्लान कर सकते हैं इसके लिए आप उसे बिना बताए.  एक्साइटमेंट बनी रहती है इससे एक दूसरे के प्रति  कुछ खास प्लान करने की सोच रखेगा और फिर आपके बारे में भी.

योजनाएं बनाएं:  आप समय निकाल कर मिलें और एक दूसरे के साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जरूरी है. मिलाने का प्लान भी बना सकते हैं आप अपने पार्टनर को अपने घर वालों से.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *